खगड़िया : समाहरणालय के सामने मानवरहित रेलवे क्रासिंग के पास दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सोमवार को उम्रदराज एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गयी.
राजकीय रेल थाना थाना प्रभारी केडी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है तथा यह भी पता नहीं चल पाया है कि दोनों रेलवे लाइन पार करने के दौरान उक्त ट्रेन की चपेट में आ गये या आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के सामने आ गये. दोनों की उम्र लगभग 70 से 75 के बीच होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.