पटना : ग्वालियर की एक लड़की शुक्रवार को अपने प्रेमी को गिरफ्तार कराने के लिए पटना पहुंची. जबकि, प्रेमी की शादी शनिवार को है. उसकी शादी की खबर मिलने के बाद ही प्रेमिका आयी और एसएसपी गरिमा मलिक से गिरफ्तारी की गुहार लगाने पहुंची. हालांकि एसएसपी से मुलाकात नहीं हो पायी.
इसके बाद वह प्रेमी के घर से संबंधित राजीव नगर थाने गयी. लेकिन वहां भी उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला. बताया जाता है कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ ग्वालियर के ही विश्वविद्यालय थाने में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का मामला दर्ज करा चुकी है. प्रेमी आशियाना नगर का रहने वाला है.