दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मंगलवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग थाने तक पहुंच गये. दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुटी ही थी कि फिर से मंगलवार की रात दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी.
इसमें एक पक्ष के लोगों ने मारपीट करते हुए दूसरे पक्ष के नवल किशोर चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र रामबालक चौधरी के पर एसिड से हमला कर दिया. एसिड अटैक से गंभीर रूप से झुलसे रामबालक चौधरी को परिजनों ने देर रात इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ अविनाश कुमार ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अरुण कुमार ने भी एसिड अटैक से युवक के झुलसे होने की पुष्टि करते हुए पीएमसीएच रेफर किये जाने की बात कही. फिलहाल झुलसे युवक का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में कराया जा रहा है.
इलाज के दौरान एसिड अटैक से झुलसे रामबालक ने पूछताछ में मारपीट कर उसके ऊपर एसिड डाल कर उसकी जान लेने की कोशिश की बात कही है. वहीं, उसने गांव के ही पांच लोगों मोहन चौधरी, कुंदन, राजीव, कन्हैया व उसके दामाद विकास पर एसिड हमला करने का आरोप लगाया है. वैसे मामले को लेकर पटना पुलिस की ओर से एसिड अटैक के शिकार बने युवक का बयान लिये जाने की बात कही जा रही है. एसिड अटैक में युवक के मुंह व गले पर एसिड से हमले व उसके पीएमसीएच में इलाज की बात परिजनों की ओर से कही जा रही है.