जलालपुर (सारण) : लड़कियां पीड़ित होने पर सबसे पहले अपनी सहेली से मदद की अपेक्षा रखती हैं. मगर शुक्रवार को स्थानीय पिरारी गांव में एक युवती ने अपनी ही सहेली का यह भरोसा तोड़ कर महज इसलिए उसे जला कर मार डाला कि कहीं उसके भाई के कुकृत्य का भेद न खुल जाये. तीन दिन पहले उसके भाई ने उस लड़की से साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने मृत्यु से पहले पुलिस को दिये बयान में इस लोमहर्षक घटना का खुलासा किया है.
पीड़िता पिरारी गांव की रंजना कुमारी (काल्पनिक नाम) गांव में अपनी विधवा दादी की सेवा करने के लिए उनके साथ रहती थी. शुक्रवार की रात पड़ोस में रहनेवाली उसकी सहेली यह कह कर उसे अपने साथ ले गयी कि उसकी मां उसे बुला रही है. घर से थोड़ी दूर सुनसान स्थल पर ले जाकर सहेली और उसके भाई ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी रंजना चिल्लाने लगी. मौके पर पहुंचे रंजना के परिजन और गांववाले उसे लेकर आरोपी के दरवाजे पर पहुंचे. मगर इससे पहले सभी आरोपी घर बंद कर फरार हो गये थे. मौके पर पहुंची जलालपुर पुलिस उसे आनन-फानन में जलालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया, मगर उसे वहां बचाया नहीं जा सका.
मौत से पहले युवती ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया. उसने बताया कि आठ जुलाई को उसकी सहेली के भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और राज न खोलने की धमकी दी थी. कहीं भेद खुल न जाये इसी नीयत से युवक की बहन उसे रात के समय बुला कर ले गयी और उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया. पुलिस ने इस बयान के आधार पर हरदेव सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी तथा पुत्र मनीष कुमार को नामजद किया गया है.