Advertisement
दानिश हत्या मामले का मुख्य आरोपित सोनू पकड़ाया
दरभंगा : बेता ओपी क्षेत्र के अल्ल पट्टी चौक पर मो. दानिश के हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर मुख्य आरोपी को धर दबोचा.एसएसपी बाबू राम ने स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की देर रात सादे लिबास में लहेरिया सराय से निकल पड़े. बेता, दोनार होते […]
दरभंगा : बेता ओपी क्षेत्र के अल्ल पट्टी चौक पर मो. दानिश के हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर मुख्य आरोपी को धर दबोचा.एसएसपी बाबू राम ने स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार की देर रात सादे लिबास में लहेरिया सराय से निकल पड़े. बेता, दोनार होते हुए दरभंगा स्टेशन पहुंचा.
इसी बीच सूचना मिली थी कि दानिश हत्याकांड के मुख्य आरोपी स्व. रामचंद्र साह के पुत्र सोनू साह कहीं छिपा हुआ है. एसएसपी बाबूराम ने स्वयं पहुंचकर सोनू साह को दबोचा लिया.यह देख कर कुछ देर के लिए लोग अचंभित रह गए. पुलिस गिरफ्तार सोनू साह से पूछताछ करने में जुट गई है.
बेंता ओपी क्षेत्र के अललपट्टी में मंगलवार की रात मो. दानिश की हत्या मामले में बुधवार को वीआइपी रोड को लोगों ने कुछ देर के लिए जाम कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों की पहल से 15 मिनट में ही सड़क जाम हटा दिया गया. मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ की जा रही है.
मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक दानिश के पिता मो. वसीम अहमद उर्फ हीरा के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें अललपट्टी मोहल्ला निवासी स्व. रामचंद्र साह के पुत्र सोनू साह सहित उसके अन्य चार भाई दीपक साह, ललन साह, महावीर साह, लक्ष्मी साह और मां प्रमिला देवी, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी सुमन साह के पुत्र सुमंत कुमार उर्फ सौरभ शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement