22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन के भीतर शांति, बाहर हंगामा

पटना : भाजपा नेता ओपी धनकड़ के बयान, दवा घोटाले, गिरिराज सिंह व रोहतास गोलीकांड को लेकर चार दिनों के हंगामे के बाद शुक्रवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में सत्ताधारी जदयू व मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच गतिरोध खत्म हुआ. विधानसभा में प्रश्नकाल व शून्यकाल शांति से चला. लेकिन, विधान परिषद में प्रश्नकाल […]

पटना : भाजपा नेता ओपी धनकड़ के बयान, दवा घोटाले, गिरिराज सिंह व रोहतास गोलीकांड को लेकर चार दिनों के हंगामे के बाद शुक्रवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में सत्ताधारी जदयू व मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच गतिरोध खत्म हुआ. विधानसभा में प्रश्नकाल व शून्यकाल शांति से चला.

लेकिन, विधान परिषद में प्रश्नकाल के बाद एक बार फिर टकराव की स्थिति बन गयी, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. कुल मिला कर दोनों सदनों में शांति की स्थिति रही और कामकाज हुआ. लेकिन, सदन के बाहर सभी दलों के सदस्य नारेबाजी करते रहे. विधान परिषद में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच चार दिनों से चला आ रहा गतिरोध शुक्रवार को भले ही प्रश्नकाल के दौरान नहीं दिखा, लेकिन शून्यकाल शुरू होते ही तनाव एक बार फिर सतह पर आ गया.

प्रश्नकाल समाप्त होते ही सत्ता पक्ष ने हरियाणा के भाजपा नेता ओमप्रकाश धनकड़ द्वारा बिहार की लड़कियों को लेकर दिये गये बयान पर निंदा प्रस्ताव पढ़ना शुरू किया. दूसरी ओर भाजपा ने भी रोहतास पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच व उसमें मारे गये दो लोगों के परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा देने को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश कर दिया. सभापति ने शून्यकाल की कार्यवाही स्थगित करते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित कर दी.

भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के रजनीश कुमार ने सत्ता पक्ष के आचरण को लेकर निंदा प्रस्ताव पढ़ना शुरू कर दिया. भाजपा सदस्यों का कहना था कि पहले सत्र में जब जदयू सदस्य हारुण रशीद धनकड़ के बयान पर सदन में निंदा प्रस्ताव पढ़ रहे थे, तो उसे सदन की कार्यवाही में शामिल कर लिया गया. दूसरे सत्र में आसन पर उपसभापति सलीम परवेज थे. जब रजनीश कुमार निंदा प्रस्ताव पढ़ रहे थे, तो जदयू के कई सदस्यों ने इसका विरोध किया.

उन्होंने आसन से इसे सदन की कार्यवाही से बाहर करने की मांग की. बाद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आते ही दोनों पक्षों के निंदा प्रस्ताव को कार्यवाही से बाहर करने का निर्देश दिया, तब जाकर सदन शांत हो सका. बाहर सभी दलों का प्रदर्शन : सदन के बाहर जदयू, भाजपा व राजद के विधायकों ने जम कर हंगामा किया. जदयू व राजद ने धनकड़, गिरिराज व आम बजट में बिहार की उपेक्षा के मुद्दे पर नारेबाजी की, वहीं भाजपा ने रोहतास गोली कांड को लेकर प्रदर्शन किया. जदयू को राबड़ी देवी का भी साथ मिला. जदयू के विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की लड़ाई हम लड़ रहे हैं.

चुनाव प्रचार के समय नरेंद्र मोदी भी लगातार विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की बात कर रहे थे, लेकिन बजट में कुछ नहीं दिया गया. बिहार की साढ़े 10 करोड़ जनता की मांग को केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया. विशेष राज्य के दज्रे के लिए जदयू सड़क से सदन तक अपने अभियान को जारी रखेगा.

बजट में बिहार की उपेक्षा : राबड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आम बजट को किसान व मजदूर विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि आम बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है. भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया. इससे महंगाई कम नहीं होगी, बल्कि और बढ़ेगी. बजट से गरीबों को कुछ नहीं मिला. भाजपा के लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करते थे, तो बजट में क्यों नहीं दिया. देश के हित में यह बजट नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें