पटना : जदयू के सात बागी विधायक शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सामने अपना पक्ष रखेंगे. विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार सिंह व राहुल शर्मा अपने वकील के साथ आयेंगे और लिखित रूप से जवाब देंगे. वहीं, विधायक अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह व पूनम देवी नोटिस पर पहली बार अपना पक्ष रखेंगे.
विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार सिंह व राहुल शर्मा इससे पहले तीन बार सुनवाई के लिए आ चुके हैं. 25 जून, 27 जून व पांच जुलाई को इनकी सुनवाई हो चुकी है. अब इन्हें लिखित रूप से जवाब देना है. पिछली सुनवाई में इन विधायकों ने शिकायत पर ही ऑब्जेक्शन पिटिशिन दिया था. इसके बाद 12 जुलाई तक के लिए सुनवाई की तिथि बढ़ा दी गयी थी. इनके अलावा तीन अन्य विधायकों पूनम देवी, अजीत कुमार व राजू कुमार सिंह को भी नोटिस दिया गया है.
उन पर राज्यसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का प्रस्तावक बनने, उन्हें वोट देने और स्वेच्छा से दल का परित्याग करने का आरोप लगाया गया है. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से इन सभी की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. पूनम यादव सुबह 10.30 बजे, अजीत कुमार 11 बजे, राजू कुमार सिंह 11.30 बजे, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू तीन बजे, राहुल शर्मा साढ़े तीन बजे, नीरज कु. सिंह चार बजे व रवींद्र राय साढ़े चार बजे अपना पक्ष रखेंगे.