पटना : सरकार वर्ष 2016 तक 25 लाख, 679 महादलित परिवारों को जमीन दे देगी. यह घोषणा राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा में की. भाजपा के वाकआउट के बीच सदन ने ध्वनिमत से विभाग की सात अरब, 33 करोड़, सात लाख 29 हजार की अनुदान मांगें पारित कर दीं.
भाजपा के विक्रम कुंवर ने कटौती प्रस्ताव पेश किया था. मंत्री ने कहा कि जो भूमिहीन महादलित परिवारों को तीन-तीन डिसमिल जमीन दी जायेगी. उन्होंने स्वीकार किया कि 20 हजार में तीन डिसमिल भूमि की खरीद नहीं हो पा रही है. इस दिक्कत को देखते हुए मार्केट रेट पर भूमि खरीद करने का निर्णय लिया गया है. महादलित बस्तियों को सड़क संपर्क से भी जोड़ा जायेगा. इस पर 120.77 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.