पटना : भूमि राजस्व सुधार विभाग की अनुदान मांगों पर शुक्रवार को विधानसभा में हुई चर्चा पर भाजपा विधायक विजय सिन्हा के बार-बार ‘जंगल राज’ का उल्लेख किये जाने पर राजद विधायकों ने सदन में जम कर हंगामा किया. राजद के भाई वीरेंद्र ने बार-बार जंगल राज का जिक्र किये जाने पर कहा कि भाजपा के लोग ‘गरीब राज’ को ‘जंगल राज’ और अमीर राज को ‘मंगल राज’ करार देते हैं.
राजद के विधायक इसे बरदाश्त नहीं करेंगे. राजद के हंगामे पर भाजपा विधायकों ने भी शोर मचाना शुरू कर दिया. भाजपा विधायक विजय सिन्हा और प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि यह भाजपा का नहीं, बल्कि हाइकोर्ट का कथन है. जंगल राज की चर्चा किये जाने पर उन्हें भी दुख होता है, पर सच-तो-सच है.