27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया मांगने गये युवक की हत्या

दरभंगा : दरभंगा के अललपट्टी चौक पर आशियाना रेस्ट हाउस के नीचे मोहम्मद दानिश (21 वर्ष) की उस्तरा मारकर हत्या कर दी गयी. घटना रात 8:30 बजे की है. दानिश अपना बकाया रुपया मांगने स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार के यहां गया था. पैसा नहीं मिलने पर दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी. […]

दरभंगा : दरभंगा के अललपट्टी चौक पर आशियाना रेस्ट हाउस के नीचे मोहम्मद दानिश (21 वर्ष) की उस्तरा मारकर हत्या कर दी गयी. घटना रात 8:30 बजे की है. दानिश अपना बकाया रुपया मांगने स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार के यहां गया था. पैसा नहीं मिलने पर दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी. सोनू ने अपने दो-तीन साथी के साथ मिल कर धारदार हथियार से प्रहार कर मोहम्मद दानिश को जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अललपट्टी निवासी मोहम्मद हीरा के पुत्र मोहम्मद दानिश कुंवर सिंह महाविद्यालय का पार्ट टू का छात्र था. घटना का कारण सट्टाबाजी तथा जुआ बताया जा रहा है. सोनू अपने साथियों के साथ दिलावरपुर की ओर भाग गया. दानिश के पिता की अललपट्टी चौक पर जनरल स्टोर्स है.

सोनू की माता प्रमिला देवी वार्ड नंबर 27 में आंगनवाड़ी में काम करती है. एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि दो लोगों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे. तनाव को देखते हुए कई थाने के पुलिस कैंप कर रही थी. लहेरियासराय थाना अध्यक्ष आरके शर्मा, विश्वविद्यालय के पवन कुमार सिंह, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान, एपीएम थाना के जजा अली, सदर थाना अध्यक्ष शशिकांत सिंह सहित कई थानों की पुलिस कैम्प कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें