दरभंगा : साधु बन घरों में जाकर रुपये व जेवर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बेंता चौक पर लोगों ने पकड़ लिया. ठग की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. ठग को पीटा जाता देख साथ में मौजूद पत्नी ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. भीड़ में शामिल हर व्यक्ति अपना हाथ साफ करने में लगे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ठग को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि साधु बनकर वह नगर में लगातार ठगी कर रहा था.
Advertisement
साधु बन महिलाओं से ठगी करने वाला धराया
दरभंगा : साधु बन घरों में जाकर रुपये व जेवर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बेंता चौक पर लोगों ने पकड़ लिया. ठग की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. ठग को पीटा जाता देख साथ में मौजूद पत्नी ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं […]
शनिवार को वह पत्नी का इलाज कराने बेंता पहुंचा. इसी दौरान ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने उसे पहचान लिया. जानकारी फैलते ही ठगी के शिकार लोग वहां पहुंचने लगे. बेलवागंज मुहल्ला निवासी कंचन देवी ने बताया कि उसके यहां भी ठगी की कोशिश की गयी थी.
थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि राजेश साह की पत्नी अनीता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया. कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन में भी एक व्यक्ति के घर से जेवर एवं रुपया की ठगी कर ली थी. ठग मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के उसमाभी गांव निवासी लालधारी मंडल का पुत्र राम कुमार मंडल बताया गया है.
अनीता ने प्राथमिकी में कहा है कि साधु के वेश में वह उसके यहां पहुंचा था. घर के सदस्यों को आंख बंद कर मंत्र का जाप करने को कहा. बताया कि इससे नकद पैसा व जेवर दोगुना हो जाएगा. ठग ने नकद राशि तथा जेबर अपने सामने रखने को कहा. झांसे में आकर पांच हजार नकद, कान का दो टॉप व अन्य जेवरात लाकर रख दिया गया. इसके बाद उसने एक मंत्र बता बताते हुए कहा कि आंख बंद कर इसका जाप करो. कुछ देर बाद सास और बहू ने आंख खोली तो जेवर व नकद के साथ साधु गायब मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement