बेलसंड : थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में दहेज में बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने एक नव विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए आनन-फानन में शव जला दिया. मृतका प्रीति कुमारी की शादी सात मई 2018 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.
इस संबंध में मृतका के पिता शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के बयान पर बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका के पति धर्मेंद्र कुमार, ससुर राम विनय साह, सास जीवछ देवी, ननद निशा कुमारी समेत अन्य को आरोपित किया गया है. मृतका के पिता ने बताया कि सभी आरोपित दहेज में बाइक को लेकर पुत्री को काफी प्रताड़ित किया करते थे.