पटना. गिरिराज सिंह के घर से चोरी होने बाद बरामद 1.15 करोड़ रुपये व डॉलर मामले को सरकार संज्ञान में लेगी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है. विधानसभा में भी यह बात आ रही है.
इसलिए यह संपत्ति कैसी है और कहां से आयी है, इसे सरकार संज्ञान लेगी. किस दायरे से इसकी जांच होगी, इसका निर्णय बाद में होगा. प्रतिद्वंद्विता या पूर्वाग्रह के आधार पर कार्रवाई नहीं होगी. कानून के अनुसार काम होगा. अगर जदयू के कोई नेता ऐसे पकड़े जाते, तो उन पर भी ऐसी ही कार्रवाई होती. भाजपा को भी इस मामले पर सोचना चाहिए कि उनके नेता की चोरी हुई इतनी संपत्ति मिली है.
गिरिराज दें सफाई
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह को ही सफाई देनी चाहिए. उनके घर से चोरी हुई और फिर बरामदगी भी हो गयी. इसका एक्सप्लेन वह ही सही ढंग से कर सकते हैं. जो राशि बरामद हुई है, वह बहुत बड़ी है.
सीबीआइ जांच हो
राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा कि गिरिराज सिंह बिहार में पशुपालन मंत्री रहे हैं. ये रुपये पशुपालन के ही हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. पूरे मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए.
मोदी ने पल्ला झाड़ा
भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मामले की जांच पुलिस कर रही है. ये पैसे कहां से आये, इसका जवाब तो खुद गिरिराज सिंह ही देंगे. वहीं नंदकिशोर यादव ने कहा कि जांच को सरकार स्वतंत्र है.