सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने की घटना सामने आयी है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि वह विधवा है. गांव में ही रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए खेत में मजदूरी करती है.
रविवार की शाम वह शौच के लिए घर से बाहर चौर की ओर जा रही थी. उसी वक्त मुसरीघरारी के तीन लोग चौर में जाने के बाद घेर लिया. सब मिलकर उसको जबरन जमीन पर पटक दिया. इसके बाद तीनों युवकों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों को आता हुआ देखकर सभी आरोपित घटनास्थल से फरार हो गये. महिला ने मुसरीघरारी थाना में तीनों युवकों को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है.