पटना : पूरे बिहार में मॉनसून छा गया है. राज्य के लगभग सभी जिलों में जम कर बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में पांच जुलाई तक औसत सात प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. पांच जुलाई तक सामान्य बारिश 220.2 एम एम होनी चाहिए पर इस तिथि तक 236.5 एमएम बारिश हो चुकी है. राज्य के 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. अरवल, सीतामढ़ी और बक्सर में अपेक्षा से कम बारिश हुई है. इन जिलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि बिहार व झारखंड के ऊपर से ट्रफ लाइन जाने से अच्छी बारिश होगी. अगले चार दिनों तक बिहार में 20 से 25 एम एम बारिश होगी. पूरे बिहार में औसत 12 एमएम बारिश होने की संभावना है.
* धान की खेती को सबसे अधिक फायदा : कृषि विशेषज्ञ एके झा ने बताया कि अब भी धान का बिचड़ा लगाने का समय है. कम अवधि के धान के लिए 10 जुलाई तक बिचड़ा लगा सकते हैं. श्रीविधि से धान की रोपनी के लिए दस दिन पूर्व के बिचड़े की रोपनी की जा सकती है, पर 20-25 दिन के बिचड़े की रोपनी करनी चाहिए.
* अगले चार दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना
* अब तक सामान्य से 7% अधिक दर्ज की गयी वर्षा