वैशाली : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मंडल कमीशन ही हमारी ताकत है. उसे कार्यकर्ताओं को अपनाने की जरूरत है. हार पर अब रोने-धोने से काम नहीं चलेगा. ये बातें उन्होंने दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने राजद और जदयू दोनों की करारी हार के बाद विधानसभा चुनाव जदयू के साथ मिल कर लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि राजद को लोकसभा चुनाव में एक करोड़ साठ लाख मत मिले हैं. पार्टी के एक उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई, वहीं जदयू के 27 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाये.