पटना : राजधानी सहित पूरे बिहार में मॉनसून मजबूत स्थिति में है. यही कारण है कि पिछले तीन दिनों से राजधानी सहित पूरे बिहार में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. गुरुवार को सूबे में औसत बारिश 14 एमएम रेकॉर्ड की गयी, जबकि राजधानी में 3.0 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे के ऊपर से मॉनसून ट्रफ लाइन गुजर रही है.
इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र पूरब की ओर बढ़ रहा है. इन दोनों का असर सूबे के ऊपर पड़ रहा है. इससे अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पूर्व हिस्से के दो-तीन जिलों में मूसलधार बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होगी. रोजाना 10-12 एमएम बारिश होने की उम्मीद है.