पटना : पूर्व मुख्यमंत्रियों नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद, राम सुंदर दास, डॉ जगन्नाथ मिश्र और सतीश प्रसाद सिंह के आवास मुफ्त की बिजली से जीवन भर रोशन रहेंगे. इतना ही नहीं, आवास और आवासीय कार्यालय में लगे उपस्करों पर होनेवाले व्यय का वहन भवन निर्माण विभाग करेगा. यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी संकल्प से सामने आयी है.
संकल्प में पूर्व मुख्यमंत्रियों को निजी कर्मियों व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का कारण भी बताया गया है. कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने पदधारण के दौरान बहुत सारी संस्थाओं व व्यक्तियों के साथ संपर्क में रहना पड़ता है. बहुत सारे सार्वजनिक दायित्वों को निर्वाह करना पड़ता है, जो उनके पदत्याग के बाद भी समाप्त नहीं हो जाते. इसके मद्देनजर उन्हें आठ निजी कर्मी रखने व अन्य सुविधाएं दी गयी हैं. संकल्प के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवश्यक उपस्करों सहित सुसज्जित आवास, जिसमें नि:शुल्क बिजली भी शामिल है, उपलब्ध करायी जायेगी. यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू है.