फुलवारीशरीफ . होली के दिन रंग लगाने से उपजे विवाद में रामकृष्णा नगर के मंगल चौक और फुलवारी के संगत पर हुई वारदात में जमकर मारपीट और फायरिंग की खबर है.
Advertisement
जबरन रंग लगाया तो मारपीट, चलायी गोली
फुलवारीशरीफ . होली के दिन रंग लगाने से उपजे विवाद में रामकृष्णा नगर के मंगल चौक और फुलवारी के संगत पर हुई वारदात में जमकर मारपीट और फायरिंग की खबर है. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से इनकार करते हुए केवल मारपीट की बात स्वीकार कर रही है. रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में रामकृष्ण […]
हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से इनकार करते हुए केवल मारपीट की बात स्वीकार कर रही है. रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में रामकृष्ण नगर थाना के मंगल चौक के पास दो गुटों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई.
अचानक रोड़ेबाजी के बीच कई राउंड फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. होली को लेकर एक्शन मोड में गश्त कर रही रामकृष्णा नगर पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रव मचा रहे लोगों को खदेड़ दिया .
पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले दोनों गट फरार हो गये. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग से साफ इनकार किया है. रामकृष्णा नगर थानेदार का कहना है कि एक व्यक्ति को कुछ लड़कों ने रंग लगा दिया . इस दौरान व्यक्ति का मोबाइल गिड़कर टूट गया.
मोबाइल टूटने और जबरन रंग लगाने से नाराज उस व्यक्ति का लड़कों का झगड़ा हो गया. थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति अपने समर्थकों के साथ आकर रंग लगाने वाले लड़कों की पिटाई कर दी. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी होते ही पुलिस टीम पहुंची और सबको खदेड़ दिया गया.
थानेदार ने फायरिंग से साफ इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में किसी पक्ष ने कोई कम्प्लेन भी अब तक दर्ज कराने नहीं आया है . उधर, फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव संगत पर भी होली की दोपहर रंग लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट और रोड़ेबाजी से अफरा- तफरी मच गयी. इस बीच एक राउंड फायरिंग भी हुई . हालांकि इस मामले को स्थानीय पुलिस की तत्परता से फ़ौरन काबू कर लिया गया . पुलिस ने हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement