22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक के पेट से निकले एक चाकू व दो कलम

– पीएमसीएच में डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन – दस महीने तक चाकू-कलम पेट में लिये घूमता रहा बेतिया का युवक पटना : पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर एक युवक के पेट से दो कलम और एक रामपुरी चाकू निकाला है. बेतिया निवासी इस विक्षिप्त युवक ने करीब 10 महीने पहले इन्हें निगल […]

– पीएमसीएच में डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

– दस महीने तक चाकू-कलम पेट में लिये घूमता रहा बेतिया का युवक

पटना : पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर एक युवक के पेट से दो कलम और एक रामपुरी चाकू निकाला है. बेतिया निवासी इस विक्षिप्त युवक ने करीब 10 महीने पहले इन्हें निगल लिया था. पेट दर्द की लगातार शिकायत के बाद परिजनों ने 12 दिन पूर्व पीएमसीएच में उसे भरती कराया. एक्स-रे में उसके पेट में ठोस सामान होने का पता चला. बुधवार को सजर्री विभाग में डॉ उमाशंकर सिंह की यूनिट में ऑपरेशन कर चाकू -कलमों का निकाला गया.

ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति सामान्य है. ऑपरेशन के बाद राजेंद्र सजिर्कल ब्लॉक के वार्ड एफ में बेड संख्या एक पर भरती युवक संत कुमार राम की मां घुरनी देवी ने बताया कि मेरे इकलौते बेटे की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है. पिछले साल अक्तूबर में उसने चाकू व कलमों को निगल लिया. उसके बाद से उसे रह-रह कर पेट में दर्द होता था. बेतिया में जांच करायी, मगर कुछ पता नहीं चला. स्थानीय डॉक्टरों के कहने पर उसे पीएमसीएच में ले आयी. जांच में यहां पेट में चाकू-कैंची होने की बात सामने आयी.

वहीं पीएमसीएच के डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान बड़ी आंत से छह इंच के दो पेन, छोटी आंत से साढ़े चार इंच का एक चाकू निकाला गया. पेन कैपलेस था, जबकि फोल्डिंगवाला रामपुरी चाकू बंद अवस्था था. उन्होंने आशंका जतायी कि अगर एक महीने तक और चाकू-कलम पेट में रहते तो चोट लगने से इंटरनल ब्लीडिंग होती, जिससे उसकी मौत भी हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें