पटना: पटना जिले में माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर बुधवार से कैंप लगेगा. पांच दिवसीय कैंप 2, 4,7, 9 और 11 जुलाई को शास्त्री नगर के राजकीय बालक उच्च विद्यालय और केबी सहाय बालक उच्च विद्यालय में लगेगा.
पहले दिन बुधवार ( दो जुलाई)को कक्षा एक से आठ तक के लिए पटना नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत शिक्षकों का नियोजन लिया जायेगा.
पटना के अलावा किशनगंज, बांका, मधुबनी, सीवान, शिवहर, शेखपुरा, सुपौल, पश्चिम चंपारण और रोहतास में कैंप लगेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कैंपों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. प्रांरभिक स्कूलों में करीब 93 हजार शिक्षकों के नियोजन के लिए सभी संबंधित जिलों के नगर निगम, नगर पर्षद और नगर पंचायतों के लिए कैंप बनाये गये हैं. इसके लिए जिला स्तर नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और प्रखंड नियोजन इकाई का कैंप जिला स्तर पर एवं पंचायत नियोजन इकाई का कैंप प्रखंड मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है.
शिक्षा विभाग के अनुसार नियमावली के अनुसार अभी तक सामान्य रूप से चार समव्यवहार में कैंप के माध्यम से नियोजन की कार्रवाई की गयी है, लेकिन अभी भी नियोजन के लिए विज्ञापित पदों में रिक्तियां शेष रह गयी हैं. इसलिए संशोधित नियोजन नियमावली-2014 का नियम पांच के आलोक में एक अतिरिक्त एवं अंतिम कैंप का आयोजन किया जा रहा है.