पटना/ फुलवारीशरीफ: पत्नी से मिलने गये युवक की सुसरालवालों ने सिर काट कर हत्या कर दी गयी और शव को पुनपुन नदी के किनारे दफना दिया था. यह सनसनीखेज खुलासा मृतक की पत्नी की गिरफ्तारी के बाद हुई है.
गौरीचक पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर पुनपुन नदी के कि नारे से जमीन खोद कर शव को बरामद किया. पुलिस को मृतक का सिर्फ धड़ मिला है और वह सिर की तलाश कर रही है. घटना के पीछे पति-पत्नी में अच्छे संबंध नहीं होने की बात कही जा रही है. गौरीचक थाना क्षेत्र के रसूल पुर स्थित पुनपुन गांव के रहनेवाले हजारी राय (30 वर्ष) की इसी थाना क्षेत्र के बीबीपुर में ससुराल है. हजारी की पत्नी इन दिनों मायके गयी हुई थी. एक सप्ताह पूर्व हजारी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गये हुए थे. तीन दिनों तक जब वह ससुराल से नहीं लौटे, तो उनके पिता बिंदा राय ने बेटे के बारे में खोजबीन शुरू कर दी. बिंदा राय को कहीं से सूचना मिली की उनके बेटे की हत्या कर दी गयी है, तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी.
धड़ मिला, सिर की खोज
बताया जाता है कि पुलिस ने मंगलवार को हजारी की पत्नी से कड़ाई से की गयी पूछताछ की तो उसने 26 जून को ही पति की हत्या की बात कबूल की. पत्नी की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस ने पुनपुन नदी के किनारे से जमीन में दफनाया गया हजारी का सिर कटा शव बरामद कर लिया है. सिर को कहीं और छुपा दिया गया है, जिसे पुलिस बरामद करने में लगी हुई है.
गौरीचक के थानेदार रमाकांत ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी में अच्छे संबंध नहीं थे. पत्नी से पूछताछ जारी है, अभी भी पूरी बात खुल कर सामने नहीं आयी है.