भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर में पीके विद्या निकेतन के स्कूली हॉस्टल में छात्राओं से अश्लील हरकत करनेवाले शिक्षक राकेश मंडल को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. आरोपी शिक्षक स्कूल के संचालक सह प्रिंसिपल दिनेश मंडल का छोटा भाई है.
राकेश भी स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाता है. मामले में पीड़ित छात्र ने महिला थाने में शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना के बाद पीड़ित छात्र और उसके भाई को अभिभावक ने स्कूल से हटा लिया है. पीड़ित छात्र की उम्र करीब 11 साल के आसपास है और वह दूसरी कक्षा में पढ़ती है. उसका भाई भी उसी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है. स्कूल में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है.
गरमी छुट्टी में घर गयी छात्रा ने बतायी थी पीड़ा. छात्रा जब गरमी की छुट्टी में अपने घर गयी थी तो उसने राकेश सर की गंदी हरकतों की जानकारी अपने माता-पिता को दी थी. छुट्टी खत्म होने के बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल को मामले की जानकारी दी. प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया था कि दोबारा राकेश सर से ऐसी गलत नहीं होगी, लेकिन शनिवार की रात पुन: शिक्षक राकेश मंडल ने छात्रा से अश्लील हरकत की. गलत नीयत से उसने छात्रा के शरीर को छूने का प्रयास किया. छात्रा ने फोन कर मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी. सोमवार को छात्रा के पिता ने मामले की जानकारी तिलकामांझी थाने में दी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एएसआइ राजेंद्र मंडल छात्रा के पिता के साथ स्कूल पहुंचे. पुलिस ने स्कूल के हॉस्टल में रह रही अन्य छात्राओं से भी पूछताछ की. एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि राकेश सर अक्सर रात में हमलोगों के कमरे में घुस जाते हैं और जहां-तहां अपना हाथ रख देते हैं.