गया : विष्णुपद के पास देवघाट स्थित गुरु तेग बहादुर जी का ऐतिहासिक गुरुद्वारा से श्री गुरुग्रंथ साहिब को चोरों द्वारा चुराने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत विष्णुपद थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रीतम सिंह बग्गा ने कहा कि 1506 में इस जगह पर गुरु नानक देव जी ने इस गुरुद्वारे की नींव रखी थी.
लेकिन, कुछ समय से असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर शराब व गांजा पीने का अड्डा बना दिया है. गहरी साजिश के तहत गुरुग्रंथ की चोरी की गयी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को सूचना मिली की गुरुग्रंथ साहिब अपने जगह पर नहीं हैं. गुरुवार की कमेटी के सदस्यों ने जांच की, तो सही पाया. उन्होंने कहा कि गुरुग्रंथ साहिब की पूजा सिख समुदाय करता है. असामाजिक तत्वों ने चोरी कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. पूर्वजों की देन को संभालने की जिम्मेदारी नौजवानों की है.
पिछले दिनों वहां पर प्रकाशउत्सव मनाया गया. यही सब कारण है कि आपराधिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे की स्थिति सुधारने के लिए बिहार सरकार, अमृतसर कमेटी व गुरुद्वारा कमेटी से अपील की गयी है. उसे जल्द ही बेहतर स्थिति में सुधार दिया जायेगा. आसपास के जमीन पर भी कब्जा कर लिया.