पटना: बिहटा के आनंदपुर में एक युवक की हत्या के बाद हुए हंगामे के दौरान एक किशोर सूरज को गोली मारे जाने के मामले में राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
उसने मामले में अब तक हुई जांच की जानकारी मांगी है. साथ ही राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना पुलिस को मामले की तह तक जाने का निर्देश दिया है और किशोर की हालत बेहतर होते ही इस संबंध में उससे पूछताछ करने को कहा गया है.
इस मामले में बिहटा थाने के थानाध्यक्ष पर उक्त किशोर को गोली मारने का शक है. हालांकि सूरज के परिजनों ने किसी को नामजद नहीं किया है, जबकि पुलिस पर अपने थानेदार को बचाने के आरोप लग रहे हैं. सूरज ने अपने बयान में कहा है कि सामने आने मैं गोली मारनेवालों को पहचान लूंगा.
मुख्यालय के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि जब तक इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में यह बात स्पष्ट रूप से सामने नहीं आती है कि उक्त किशोर को थानेदार ने ही गोली मारी है, तब तक इस मामले में कुछ भी कहना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि घायल किशोर के परिजनों ने भी इस तरह की कोई शिकायत पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी से नहीं की है. ऐसे में उक्त किशोर का फर्दबयान ही पुलिस की जांच को नयी दिशा देगा.
चार दिन बाद भी रिवॉल्वर की जांच नहीं
आरोपित थानेदार शंभु यादव का रिवाल्वर जब्त कर लिया गया है, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी उसे बैलेस्टिक जांच के लिए भेजने के उद्देश्य पुलिस ने कोर्ट में अब तक अर्जी नहीं लगायी है. इधर दानापुर के डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि घटना के दिन थानेदार पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती हुए थे. तभी से वह अवकाश पर है और उनका इलाज चल रहा है.