पटना: केंद्र सरकार का एक माह पूरा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी सरकार को 30 दिनों में आंकना सही नहीं है. किसी भी सरकार के लिए 30 दिनों का समय बहुत कम होता है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को जनादेश मिला है. उनसे जनता को बहुत अपेक्षाएं हैं. लोग इस सरकार से आस लगाये बैठे हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने जो अच्छे दिनों की बात कही थी, इससे नहीं लगता कि अच्छे दिनों का आगाज हुआ है.