दानापुर : गुरुवार की देर रात पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से आरकेपुरम में प्रमिला सुधा कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 504 में छापेमारी कर एसएलआर की 50 गोलियां बरामद कीं, जबकि फ्लैट मालिक व गोली सप्लायर मुकेश सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया जिले के बायसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने उत्पाद चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पीपरा वसंत निवासी सूरज कुमार समेत दो अन्य को गोली के साथ गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार सूरज ने बताया कि वह गोली सप्लाइ करता है और दानापुर में आरकेपुरम स्थित प्रमिला सुधा कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 504 निवासी लोकनाथ सिंह के पुत्र मुकेश सिंह को गोली देता है. श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सूरज की निशानदेही पर पूर्णिया पुलिस के सहयोग से आरकेपुरम में मुकेश के फ्लैट में छापेमारी की गयी.
फ्लैट से एसएलआर की 50 गोलियां बरामद की गयीं. उन्होंने बताया कि मुकेश आरा जिले का मूल निवासी है और आरकेपुरम में फ्लैट लेकर रहता है.