पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सारण जिला मुख्यालय छपरा से दो किलोमीटर दूरी पर गोल्डनगंज के समीप दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में चार यात्रियों की मौत और 8 अन्य के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त किया तथा इसके पीछे माओवादियों का हाथ होने की संभावनाओं को खरिज करते हुए इसे रेलवे की चूक बताया. पटना में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा कि इस घटना को देखने से ऐसा लगता है कि इसे संभवत: माओवादियों ने अंजाम नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि अगर घटना को माओवादी अंजाम देते तो घटनास्थल से कोई न कोई साक्ष्य या धमाके के अवशेष मिलते, लेकिन वैसा कोई अवशेष नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि यह हादसा सारण जिला मुख्यालय छपरा से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ जहां मानवसहित रेलवे क्रासिंग है, ऐसे में यह आशंका नजर नहीं आती कि वहां माओवादियों ने कोई कारस्तानी की होगी. मांझी ने बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच रेल मंत्रलय द्वारा किए जाने के साथ राज्य सरकार के अधिकारी भी कर रहे हैं और इस बारे में कुछ भी जांच के बाद ही कहा जा सकता है. प्रथम दृष्टया यह माओवादियों द्वारा अंजाम दी गयी घटना प्रतीत नहीं होती है.मुख्यमंत्री ने कहा कि हर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किए जाने के करीब आधा घंटे पूर्व पायलट इंजन को रवाना किया जाता है. अगर ऐसा किया गया होता तो हो सकता है कि यह दुर्घटना नहीं घटती. उन्होंने कहा कि ऐसे में कहीं न कहीं लग रहा है कि रेलवे की ओर से इस मामले में कोई चूक हुई है.
मांझी ने कहा कि इस घटना को लेकर उन्होंने रेल मंत्री सदानंद गौडा से बात की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर दो-दो लाख रुपये की घोषणा के बारे में कहा कि पूर्व में ऐसी घटनाओं में मरने वालों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. उन्होंने इस हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर 50-50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की. मांझी ने यह भी घोषणा की कि इस दुर्घटना में घायल हुए 9 लोगों का इलाज पटना मेडिकल कालेज अस्पताल और छपरा सदर अस्पताल में मुफ्त किया जाएगा.
बिहार के पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने भी इस हादसे में माओवादियों का हाथ होने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि घटनास्थल या रेल पटरी से विस्फोटक के अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक :रेलवे: केएस द्विवेदी को हादसे की जांच के लिए भेजा गया है. छपरा के लिए रवाना हुए द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के लिए फारेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को रवाना कर दिया गया है.