पटना : पाटलिपुत्र थाने के पीएम मॉल के पास परीक्षा केंद्र पर ग्रुप डी की परीक्षा में दूसरे के बदले में परीक्षा देते हुए स्कॉलर सुरेश कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर परीक्षार्थी मनीष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. यह मामला बुधवार का है. मनीष के पास से एक गाड़ी व एक लाख रुपया बरामद किया गया है.
यह परीक्षा के बाद सुरेश को एक लाख रुपये देने के लिए अपने पास रख रखा था. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये लोग नौकरी लगाने वाले किस गिरोह से जुड़े हैं और उसमें कौन-कौन शामिल हैं. इसके लिए पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टी एन तिवारी ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.