पटना : पीरबहोर थाने के बिहारी साव लेन मोड़ (लंगर टोली) में दामाद बलिउल्लाह चांद मियां ने अपने ससुर (पटना हाइकोर्ट से सीनियर असिस्टेंट के पद से रिटायर) चौधरी इरफान रजा (66 वर्ष) व सास फरहत बानो (60 वर्ष) की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपनी पत्नी जैनव (26 वर्ष) पर भी चाकू से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गयी.
पड़ोसी के शोर मचाने पर बलिउल्लाह फरार हो गया. यह घटना शुक्रवार को करीब दो बजे दिन की है. पत्नी जैनव के ससुराल नहीं जाने के कारण बलिउल्लाह नाराज था. जैनव के बयान पर बलिउल्लाह के खिलाफ पीरबहोर थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पत्नी नहीं जाना चाहती थी ससुराल, गुस्से में था चांद
परिजनों ने कहा-साइको है चांद
परिजनों व उसकी पत्नी जैनव ने पुलिस को बताया कि वह साइको है. एक बार वह पत्नी को जबरन मोतिहारी स्थित घर पर ले गया था. उसकी पिटाई भी की थी. मोबाइल फोन तोड़ दिया. उसकी पत्नी काफी डर गयी थी और वह अपने घर आ गयी. उसके व्यवहार के कारण वह घर नहीं जाना चाहती थी. चांद मियां उसे ले जाने की जिद पर अड़ा था. तीन दिन पहले भी उसने फोन कर ससुर को जान से मारने की धमकी दी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद एक घंटा तक रहा गांधी मैदान इलाके में
अपने सास-ससुर की हत्या करने के बाद बलिउल्लाह चांद मियां करीब एक घंटा से अधिक समय तक गांधी मैदान इलाके में ही रहा. इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.
जिसके कारण फिर उसका लोकेशन नहीं मिला. घटना के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जानकारी लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. एसएसपी गरिमा मलिक ने इस मामले में अनुसंधान करने और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया है.
पुलिस ने इस मामले में एफएसएल से जांच कराने की जरुरत नहीं पड़ी, क्योंकि बेटी जैनव घटना की चश्मदीद गवाह है. इसके साथ ही पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मोतिहारी से पटना आने के बाद उसने किस-किससे बात की. इसके लिए उसके मोबाइल फोन का सीडीआर निकाल कर छानबीन की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपित का पटना में कोई रिश्तेदार है या नहीं? इस संबंध में पुलिस ने मोतिहारी की चकिया पुलिस से भी संपर्क किया है. हालांकि वह अपने घर नहीं पहुंचा है.
इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया: पुलिस ने बलिउल्लाह की गतिविधि को देखने के लिए उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाला. इसमें दो जगहों पर उसकी फुटेज आयी है. फुटेज में वह अकेला ही दिख रहा है.
मामला हो गया है दर्ज
इस घटना को दामाद ने ही अंजाम दिया है. आरोपित दामाद को पकड़ने के लिए एक टीम मोतिहारी भेजी जायेगी. बेटी के बयान के आधार पर हत्या का केस पीरबहोर थाने में दामाद के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है.
– अमरकेश डी, सिटी एसपी मध्य
एलएलबी पास आउट है बलिउल्लाह
पुलिस ने इरफान रजा का शव बेडरूम से और रिहायत बानो का शव बाथरूम के अंदर से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल जैनव को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. चांद मियां व जैनव की शादी 2017 में अप्रैल में हुई थी. चांद मूल रूप से मोतिहारी के चकिया का रहने वाला है और यह एलएलबी पासआउट है. लेकिन वह काम नहीं करता था. जबकि पत्नी जैनव लंगर टोली में ही एक निजी स्कूल में शिक्षिका है.
नमाज के बाद पत्नी को ले जाने की जिद पर अड़ा था : शुक्रवार को नमाज के बाद फिर उसने पत्नी जैनव को जबरन वहां से ले जाना चाहा. जैनव ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा. मां फरहत बानो ने बेटी को बचाने की कोशिश की, तो उसने ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी.
जैनव मां को बचाने आगे बढ़ी, तो उस पर भी धारदार हथियार से प्रहार कर दिया, जिसमें उसका हाथ कट गया. वह जान बचा कर भागी. इसके बाद उसने इरफान रजा पर भी प्रहार कर हत्या कर दी. वह दो बजे दिन में इस तरह की घटना को अंजाम देकर आसानी से इसलिए भी निकल गया, क्योंकि मकान के पुरुष नमाज पढ़ कर घर नहीं लौटे थे.