22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:एमबीए की छात्रा का जबरन शादी के लिए अपहरण

पटना : अपराधी सोमवार की सुबह 10:45 बजे कंकड़बाग के पूर्वी इंदिरा नगर से पटना विवि की एमबीए की छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठा कर फरार हो गये. वह पटना कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी और वरदान हॉस्पिटल के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी कुख्यात धर्मेद्र ने उसे […]

पटना : अपराधी सोमवार की सुबह 10:45 बजे कंकड़बाग के पूर्वी इंदिरा नगर से पटना विवि की एमबीए की छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठा कर फरार हो गये. वह पटना कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी और वरदान हॉस्पिटल के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी कुख्यात धर्मेद्र ने उसे अगवा कर लिया. पुलिस धर्मेद्र के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंकड़बाग थाने के पूर्वी इंदिरा नगर की एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ऑटो के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ी थी. इस बीच पीछे से ऑल्टो कार से आये अपराधियों ने उसे खींच कर कार में बैठा लिया और चलते बने. इस दौरान छात्रा ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग भी कार की तरफ दौड़ पड़े. इसकी जानकारी छात्रा के घरवालों व पुलिस को मिली, तो वे सब कार का पीछा करने लगे. कार का नंबर ट्रेस हो गया था, इसलिए शातिर अपराधी धर्मेद्र अशोक नगर के रोड नंबर दो में कार को छोड़ दिया और गली के रास्ते छात्रा को लेकर भाग गया.

वहीं, पुलिस ने धर्मेद्र के भाई जितेंद्र को हिरासत में ले लिया है. साथ ही उक्त कार को जब्त कर लिया है. इधर घटना के बाद पुलिस महकमे में वायरलेस सेट गूंज उठा. चारों तरफ चेकिंग शुरू की गयी, लेकिन अपहर्ता का कहीं पता नहीं चल पाया. पुलिस ने इस मामले में धर्मेद्र सहित उसके सहयोगियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, धर्मेद्र का उक्त छात्रा से प्रेम संबंध है

पहले दी हत्या की सुपारी, फिर खुद किया अगवा
हत्या के प्रयास में जेल काट रहे विग्रहपुर के कुख्यात अपराधी धर्मेद्र को एक माह पहले प्रेमिका के शादी होने की भनक लगी थी. सलाखों के पीछे उसकी बेचैनी बढ़ गयी थी. उसने बैरक में रह कर अपने गुर्गो के सहारे बाहर की सूचनाएं लेनी शुरू कीं. चौबीस घंटे में चंदन उर्फ नुनु का नाम उसके पास पहुंच गया, जो उसकी प्रेमिका से शादी करनेवाला था. इस खबर के बाद धर्मेद्र ने चंदन की हत्या की साजिश रचने लगा. इस बीच जेल में बंद कंकड़बाग चांदमारी रोड के रहनेवाला सुपारी किलर सोनू कुमार से उसकी बात हुई और दो लाख की डील तय हुई थी. मई के अंतिम सप्ताह में सोनू कुमार को जमानत मिल गयी और वह जेल से छूट गया. धर्मेद्र ने उसे तत्काल 65 हजार रुपये मुहैया कराये और चंदन को रास्ते से हटाने की बात कही.

इसके बाद सोनू ने संतोष राय, आरएमएस कॉलोनी के कारू कुमार और दरभंगा स्थित घनश्यामपुर के राधेश्याम साह के साथ चंदन को मारने की योजना बनायी. चार जून को वे सब घटना को अंजाम देनेवाले थे. इसी बीच इसकी भनक पुलिस को लग गयी और चारों पकड़े गये. पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल व 10 कारतूस व सुपारी की पहली किस्त में मिले 65 हजार रुपये बरामद किये. पुलिस ने सुपारी किलर और उसके साथियों को फिर से जेल भेज दिया था. तभी से धर्मेद्र खुद जमानत लेकर अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था. तीन दिन पहले उसे जमानत मिल गयी और वह बाहर निकल आया. जेल से छूटने के चौथे दिन उसने शादी की तैयारी की और सोमवार को सरेराह अपनी प्रेमिका एमबीए की छात्रा को पूर्वी इंदिरा नगर से उठा लिया. एसएसपी लगातार घटना की पल-पल की खबरें लेते रहे.

सीडीआर में हुई लंबी बातचीत की पुष्टि

छात्रा के अपहरण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश परछात्राके परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कु ख्यात धर्मेद्र द्वारा घटना को अंजाम देने की पुष्टि हुई. इस पर पुलिस ने धर्मेद्र औरछात्राके मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला. एसएसपी के मुताबिक, मोबाइल फोन पर दोनों में लंबी बातचीत होती थी.

जबरन शादी के लिए अगवा

धर्मेद्र ने जबरिया शादी के लिए छात्र का अपहरण किया है. वह पूरी तैयारी से गया हुआ था. इसकी पुष्टि अपहरण में प्रयुक्त कार में मिले सामान से हुई है. कार में शादी के जोड़े के अलावा दो मोबाइल फोन और अन्य सामान रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

सात दिनों में दूसरी घटना

सात दिनों के अंदर पटना में अपहरण की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 17 जून को रिटायर्ड आइएएस अधिकारी और महावीर वात्सल्य अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर वसीमुद्दीन अंजुम की पौने दो साल की पोती ताहिरा का उनके ड्राइवर ने अपहरण कर लिया था. लेकिन, पुलिस ने 36 घंटे के अंदर दनियावां से सकुशल मुक्त करा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें