बेनीपट्टी (मधुबनी) : ट्यूशन पढ़ा कर परिवार चलानेवाला तिरपित मिश्र (32) अब दुनिया में नहीं रहा. तिरपति का कसूर सिर्फ इतना था, उसने गांव के मुखिया संतोष पूव्रे से इंदिरा आवास के बारे में जानकारी लेनी चाही थी, पर इसी दौरान ऐसी कुछ बात हुई, जिससे मुखिया ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर तिरपित की डंडों से पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी थी.
18 जून को पहले डीएमसीएच ले जाया गया था, जहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया था. वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मुखिया परिवार समेत फरार हैं.