22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्स चुरा गंगा में लगा दी छलांग

पटना : एक महिला यात्री का पर्स चुराने के मामले में आरोपित बसचालक ने तलाशी के दौरान गांधी सेतु से गायघाट के पास गंगा नदी में छलांग लगा दी. पुल से बस यात्रियों के शोर की वजह से नीचे मौजूद मछुआरों ने उसे पकड़ लिया. चोट की वजह से पीएमसीएच में भरती कराया गया है. […]

पटना : एक महिला यात्री का पर्स चुराने के मामले में आरोपित बसचालक ने तलाशी के दौरान गांधी सेतु से गायघाट के पास गंगा नदी में छलांग लगा दी. पुल से बस यात्रियों के शोर की वजह से नीचे मौजूद मछुआरों ने उसे पकड़ लिया. चोट की वजह से पीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना रविवार की सुबह 9.30 बजे की है.

मुजफ्फरपुर जा रही थी महिला : मुजफ्फरपुर की रिंकू देवी घर जाने के लिए मीठापुर बस स्टैंड से एक बस में सवार हुई. केबिन में सीट मिली. पर्स बगल की सीट पर रख दिया. कुछ देर बाद पर्स गायब हो गया. महिला ने पर्स खोजना शुरू किया, तो चालक (समस्तीपुर) कार्तिक राय ने बताया कि वह पर्स लेकर बस में नहीं चढ़ी थी. इस पर महिला बस से उतर गयी और पटना में रहनेवाले अपने भाई को फोन किया.

बाइक से किया पीछा : भाई ने बाइक से बस का पीछा किया. गायघाट के पास गांधी सेतु पर बस जाती दिखी, तो उसे रोक लिया. इस दौरान महिला और उसके भाई ने चालक की तलाशी ली, तो बगल मे रखे तौलिया में पर्स रखा था. दोनों चालक को मारने के लिए झपटे, तो वह बस से नीचे उतरा और पुल से सीधे गंगा में छलांग लगा दी. बस यात्राी पुल पर खड़े हो गये और चोर-चोर का हल्ला मचाने लगे. नदी के किनारे मौजूद मछुआरों ने उसे पकड़ लिया. घायल होने के कारण उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को पर्स सुपुर्द कर दिया गया है. उसमें 11 हजार रुपये व एटीएम कार्ड था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें