Advertisement
पटना : गोदाम का ताला टूटा तो मिली चार लाख की नकली दवा
पटना : शहर में नकली दवाओं के काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. औषधि विभाग ने शुक्रवार को गोविंद मित्रा रोड स्थित कामाख्या फॉर्मा दवा गोदाम में छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली दवाओं को जब्त किया. बड़ी बात तो यह है कि पकड़े जाने की डर से कामाख्या फॉर्मा दवा गोदाम को संचालक […]
पटना : शहर में नकली दवाओं के काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. औषधि विभाग ने शुक्रवार को गोविंद मित्रा रोड स्थित कामाख्या फॉर्मा दवा गोदाम में छापेमारी की और भारी मात्रा में नकली दवाओं को जब्त किया.
बड़ी बात तो यह है कि पकड़े जाने की डर से कामाख्या फॉर्मा दवा गोदाम को संचालक ने बंद कर दिया था. लेकिन, पक्की सूचना व मजिस्ट्रेट के सामने विभाग की टीम ने गोदाम का ताला तोड़ा और जांच के बाद नकली दवाएं जब्त की. औषधि विभाग ने कामाख्या फॉर्मा दवा दुकान के खिलाफ पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मजिस्ट्रेट के सामने ताला तोड़ा गया
जानकारी देते हुए विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर विश्वजीत दास गुप्ता व संदीप कुमार ने बताया कि पकड़ी गयी दवाओं में मल्टी विटामिन, कफ सिरप व एंटीबायोटिक दवाएं हैं.
विश्वजीत दास ने कहा कि कामाख्या फॉर्मा में बिना लाइसेंस के ही दवा गोदाम से दवाओं की खरीद-बिक्री की जा रही थी. यहां से पटना, गया, औरंगाबाद आदि शहरों में फुटकर व थोक दवाओं का कारोबार हो रहा था.
दवा गोदाम नीतू सिन्हा के
नाम पर संचालित किया जा रहा था. जिसमें शुक्रवार को छापेमारी के दौरान चार लाख की नकली दवाएं जब्त की गयी. वहीं, छह तरह के लिए गये सेंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. गोदाम तोड़ने से पहले कई बार नोटिस दिया गया बावजूद ताला किसी ने नहीं तोड़ा, तो मजिस्ट्रेट के सामने ताला तोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement