पटना: राजद का महाधरना का मजमून ही रात भर में बदल गया. प्रदेश राजद ने 16 जून को ही राज्य सरकार के खिलाफ महाधरना का एलान कर दिया था. लेकिन, शनिवार को धरने में राजद नेताओं के सुर अचानक बदल गये.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे सहित सभी नेता एक सुर से राज्य सरकार को छोड़ कर केंद्र को कोसने लगे. मुद्दा बदल कर रेल किराया में बढ़ोतरी हो गयी. दरअसल, राजद ने राज्यसभा चुनाव के पहले ही 16 जून को महाधरने का एलान कर दिया. इंसेफ्लाइटिस से हो रही बच्चों की मौत, केंद्र व राज्य की नीतियों के कारण बिजली की घोर समस्या आदि मुद्दों पर धरना दिया जाना था.
महाधरने में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामदेव भंडारी, प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, मंगनीलाल मंडल, सीताराम यादव, भगवान सिंह कुशवाहा, राजनीति प्रसाद, देवमुनी सिंह यादव, प्रदेश युवा अध्यक्ष शिवचंद्र राम, छात्र राजद अध्यक्ष अजीत यादव, रामानुज प्रसाद, प्रेमा चौधरी, कृष्णा यादव, महानगर अध्यक्ष माहताब आलम आदि थे. प्रवक्ता एजाज अहमद, रणविजय साहू, गजेंद्र मांझी आदि शामिल थे.