22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में पकड़ाये दो फर्जी आइएएस

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में शुक्रवार को निगरानी विभाग के प्रशिक्षु आइएएस का हवाला देकर दो युवक पहुंचे. अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिला कर्मियों से र्दुव्‍यवहार करते हुए सिविल सजर्न ज्ञान भूषण को भी खामियां गिनाते हुए डांट दिया. पर, थोड़ी ही देर में उनकी पोल खुल गयी. मौके पर ही दोनों की […]

मुजफ्फरपुर: सदर अस्पताल में शुक्रवार को निगरानी विभाग के प्रशिक्षु आइएएस का हवाला देकर दो युवक पहुंचे. अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिला कर्मियों से र्दुव्‍यवहार करते हुए सिविल सजर्न ज्ञान भूषण को भी खामियां गिनाते हुए डांट दिया.

पर, थोड़ी ही देर में उनकी पोल खुल गयी. मौके पर ही दोनों की जम कर धुनाई की गयी. उनकी पहचान इलाहाबाद के शिखर सिंह व रांची के मो नजामुद्दीन के रूप में की गयी है. देर शाम मैट्रन नीरा मिश्र समेत आधा दर्जन एएनएम की शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

मैं हूं निगरानी विभाग का प्रशिक्षु आइएएस !
शुक्रवार सुबह 11.30 बजे के आसपास दो युवक सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल के महिला वार्ड के लेबर रूम में पहुंच कर वहां कार्यरत एएनएम नूतन कुमारी व ग्रेड एक परिचारिका अवधेश कुमारी को डांट-डपट करने लगे. डांटने की आवाज सुन कर हेड नर्स नीरा मिश्र वहां पहुंच गयी. अच्छे वेशभूषा में दोनों युवकों को देख उनका परिचय पूछा. परिचय पूछने पर दोनों ने बताया कि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. वे दोनों निगरानी विभाग में कार्यरत प्रशिक्षु आइएएस हैं. उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने भेजा है. दोनों का परिचय जानते ही नर्स घबरा गयी. फौरन उन्हें आदर पूर्वक बैठाते हुए सिविल सजर्न को सूचना दी गयी. इसी बीच दोनों ने अस्पताल में कार्यरत एएनएम की संख्या पूछी. उन्हें बताया गया कि यहां पर फिलहाल बीस एएनएम कार्यरत है. दोनों ने 15 खूबसूरत एएनएम को फौरन बुलाने को कहा. उनका कहना था कि वे उनलोगों के साथ मीटिंग करेंगे. दोनों के कार्यकलाप से मैट्रन को शक हुआ. फिर से परिचय पूछने पर दोनों ने सरकारी कागजात को क्षतिग्रस्त कर दिया. सिविल सजर्न के आने के बाद दोनों का पोल खुल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें