पटना: अगर आपके पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ब्लैक मार्केट से पांच किलो का सिलिंडर भी भरवाने की जरूरत नहीं है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम जल्द ही पांच किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर खुले बाजार में बेचेगा.
शुरुआत में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के दो पेट्रोल पंप पर जुलाई से इसकी बिक्री शुरू की जायेगी. कंपनी ने इसके लिए पटना सिटी व कंकड़बाग के पेट्रोल पंपों को चिह्न्ति किया है. दो महीने के बाद इसकी बिक्री शहर के चुनिंदा किराना दुकानों व सुपर मार्केट में होगी. इसके बाद सिलिंडर की बिक्री मॉल में भी होगी.
सिलिंडर की कीमत चुकानी होगी
इस स्कीम के तहत पहली बार सिलिंडर लेने वालों को सिलिंडर की कीमत लगभग 1600 से 1700 रुपये चुकानी होगी. इसके अलावा गैस की कीमत भी देनी होगी. इसके बाद गैस भराने पर केवल गैस की कीमत देनी होगी. बस, उन्हें केवल खाली सिलिंडर लाना होगा और भरा हुआ सिलिंडर लेकर जायेंगे. इस स्कीम से उन लोगों को फायदा होगा, जो किसी कारण से गैस कनेक्शन नहीं ले पाते हैं. दूसरे राज्यों से आने वालों को भी इससे सुविधा होगी.
यहां बिक रहा
इंडियन ऑयल देश के चेन्नई, बेगलुरु, गोरखपुर, लखनऊ और अलीगढ़ में इसकी बिक्री शुरू कर दी है. पांच शहरों के 11 किराना स्टोर में इसकी बिक्री शुरू की गयी है, जबकि देश के 50 शहरों में इसे शुरू किया जाना है.
लगेगा आइडी प्रूफ
आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, ऑफिस का आइडी, कॉलेज आइडी प्रूफ देना होगा.