28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक के बसरा में फंसे गोपालगंज के 10 युवक

युवकों ने डीएम को फैक्स कर मांगी मदद डीएम ने की गृह मंत्रलय से हस्तक्षेप की अपील गोपालगंज : इराक के बसरा में गोपालगंज के 10 युवकों के फंसे होने की सूचना मिली है. इन युवकों को वापस भारत लाने में सफलता नहीं मिल रही है. इराक के बसरा शहर में सैमसंग कंपनी के अंदर […]

युवकों ने डीएम को फैक्स कर मांगी मदद

डीएम ने की गृह मंत्रलय से हस्तक्षेप की अपील

गोपालगंज : इराक के बसरा में गोपालगंज के 10 युवकों के फंसे होने की सूचना मिली है. इन युवकों को वापस भारत लाने में सफलता नहीं मिल रही है. इराक के बसरा शहर में सैमसंग कंपनी के अंदर लोकल प्रोजेक्ट वेस्ट क्यूरना सेकेंड फेज में काम कर रहे युवकों ने बुधवार को गोपालगंज के डीएम को फैक्स भेज कर मदद की गुहार लगायी है. डीएम कृष्ण मोहन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रलय को इसकी सूचना दे दी है.

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के नौशाद अंसारी, पुरनचंद्र राव, मुहम्मद इमरान, मोहम्मद रिजवान हुसैन, मोहम्मद असगर, रामचंद्र गुप्ता, मोहम्मद सकिर, कृष्ण मनी कुमारी राय, जनकदू लक्ष्मण राव, मोहम्मद बलाल आदि ने अपने फैक्स में कहा है कि कंपनी हमें भारत भेजने को तैयार नहीं है. पिछले चार दिनों से इराक में दहशत का माहौल है. युवकों ने अपने मोबाइल नंबर भी डीएम के पास भेजे हैं. साथ ही सैमसंग कंपनी का ईमेल एड्रेस भी भेजा है. इधर, इराक में फंसे युवकों के परिजन दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें