Advertisement
शराब माफिया की गाड़ी ने होमगार्ड को रौंदा, मौत
नवादा : शराब माफियाओं ने शनिवार को एक होमगार्ड जवान की जान ले ली. मृतक की पहचान होमगार्ड सिपाही संख्या 558 कैलाश चौधरी के रूप में हुई है. वह सुबह में शहर के सद्भावना चौक के पास वाहन चेकिंग के लिए तैनात थे. शहर से होकर गुजरनेवाले एनएच-31 पर झारखंड की ओर से आ रहे […]
नवादा : शराब माफियाओं ने शनिवार को एक होमगार्ड जवान की जान ले ली. मृतक की पहचान होमगार्ड सिपाही संख्या 558 कैलाश चौधरी के रूप में हुई है. वह सुबह में शहर के सद्भावना चौक के पास वाहन चेकिंग के लिए तैनात थे. शहर से होकर गुजरनेवाले एनएच-31 पर झारखंड की ओर से आ रहे शराब माफियाओं के वाहन को रोकने के दौरान होमगार्ड जवान को चालक ने रौंद दिया.
बताया जाता है कि रजौली चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सूचना दी कि शराब लदी गाड़ियां पुलिस को चकमा देकर नवादा के रास्ते निकली हैं. इसी को लेकर सद्भावना चौक पर वाहनाें की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त की गयी और ड्राइवर योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी दौरान दूसरी गाड़ी की सूचना पुलिस को मिली. उसे रोकने के लिए होमगार्ड ने सड़क किनारे हाथ दिया, तो चालक उसे रौंदते हुए फरार हो गया. घटना में जवान की मौत हो गयी. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को समाहरणालय लाया गया, जहां डीएम कौशल कुमार, प्रभारी एसपी सुजीत कुमार, एएसपी (अभियान) कुमार आलोक, एएसपी मुख्यालय अमृतेंद्र ठाकुर, होमगार्ड समादेष्टा सुबोध कुमार सहित संघ के अध्यक्ष पारसनाथ आदि ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही आॅन ड्यूटी मौत पर जवान को सलामी भी दी गयी.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
डीएम ने कहा कि घटनास्थल के पास लगे सरकारी व प्राइवेट सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शराब को लेकर प्रशासन ने अब पूरी सख्ती से काम करने के लिए कमर कस ली है. प्रभारी एसपी सुजीत कुमार ने कहा कि जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस सक्रिय है. होमगार्ड को कुचल कर मारनेवाले वाहन की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement