तीन मेडिकल कॉलेजों में नामांकन पर रोक का मामला
पटना : एमसीआइ की बैठक में आइजीआइएमएस, बेतिया व पावापुरी मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के नामांकन पर रोक लगाये जाने के निर्णय की खबर के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार व एमसीआइ को दोबारा पत्र भेजेगा. इसमें उन बातों को अंकित किया जायेगा, जिस पर एमसीआइ को आपत्ति थी. इसके बाद एक फिर से वीडियो सीडी भेजा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी एमसीआइ की पहली बैठक हुई है.
इसके बाद उसने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है. अगर केंद्र सरकार भी उसकी बातों से सहमत होगी, तो नामांकन पर रोक लगायी जायेगी. दूसरी ओर भागलपुर व गया के मामले में अभी निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन एक-दो दिनों के भीतर इन मेडिकल कॉलेजों पर भी निर्णय हो जायेगा.
अभी तक वेबसाइट पर नहीं डाली गयी रिपोर्ट : बैठक होने के बाद बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन पर रोक लगाने के मामले में बनी रिपोर्ट पर अभी तक साइन नहीं हुआ है. एमसीआइ के सदस्यों के मुताबिक बैठक के बाद रिपोर्ट को उस वक्त तक मान्य नहीं माना जा सकता है, जब तक एमसीआइ अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट को लोड नहीं कर दे. रिपोर्ट लोड नहीं करने का मतलब हम यह मान सकते हैं कि मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट पर सदस्यों का अभी तक साइन नहीं हो पाया है.
केंद्र के पाले में मामला : अगर एमसीआइ ने बिहार के तीन मेडिकल कॉलेजों के नामांकन पर रोक लगाने की बात पर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है. अगर केंद्र सरकार चाहेगी, तो इन मेडिकल कॉलेजों में दोबारा निरीक्षण के बाद नामांकन की अनुमति मिल जायेगी या बिना निरीक्षण के मेडिकल कॉलेज के द्वारा भेजे गये कंप्लायंस को भी मान कर अनुमति दी जा सकती है.