27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या कर शव को किया गायब, सभी आरोपित घर छोड़कर फरार

बख्तियारपुर : चंद रुपयों की खातिर ससुराल वालों ने बहू की निर्मम हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना बख्तियारपुर थाना के घोसवरी गांव की है. इस संबंध मृतका जूली कुमारी (20 वर्ष) के पिता हिलसा थाना के रानीबाग निवासी रामचंद्र प्रसाद ने बख्तियारपुर थाने में उसके पति बिट्टू कुमार, ससुर लालबाबू राय, सास […]

बख्तियारपुर : चंद रुपयों की खातिर ससुराल वालों ने बहू की निर्मम हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना बख्तियारपुर थाना के घोसवरी गांव की है. इस संबंध मृतका जूली कुमारी (20 वर्ष) के पिता हिलसा थाना के रानीबाग निवासी रामचंद्र प्रसाद ने बख्तियारपुर थाने में उसके पति बिट्टू कुमार, ससुर लालबाबू राय, सास संगीता देवी व ननद संजू देवी पर दहेज की खातिर हत्या का आरोप मढ़ते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार मृतका के पिता को जूली के ससुराल के पड़ोसियों ने मंगलवार को फोन पर यह सूचना दी कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया है. सूचना मिलते ही जूली के पिता रामचंद्र प्रसाद भागे-भागे घोसवरी गांव पहुंचे, लेकिन उनकी बेटी के ससुराल के घर मे ताला जड़ा था.उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मैंने अपनी बेटी जूली की शादी वर्ष 2017 में घोसवरी निवासी लालबाबू राय के पुत्र बिट्टू कुमार के साथ पर्याप्त दान-दहेज देकर की थी. शादी के पंद्रह दिन बाद जब हम बेटी का विदा कराने आये, तो ससुराल वालों ने कहा कि जब आप पांच लाख रुपये या इसके एवज में जमीन देंगे ,तभी आपकी बेटी पुनः ससुराल का मुँह देख पायेगी.
मैने घबराकर छह कठ्ठा जमीन अपने दामाद के नाम कर दी. तब जाकर करीब एक माह पूर्व दामाद जूली को विदा करा घोसवरी लाया, लेकिन जमीन देने के बाद भी इसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए तथा दो लाख रुपये और देने के लिए मेरे बेटी के ऊपर दबाव बनाने लगे. पैसे नहीं दिये जाने के बाद अंततः बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया .पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी है.सारे नामजद घर से फरार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें