पटना: नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से कांट्रेक्ट चिकित्सकों की तरह कांट्रेक्ट पर काम करनेवाले इंजीनियरों का भी समायोजन होना चाहिए. मैं इसके पक्ष में हूं.इसका प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा. इंजीनियरों के प्रोमोशन के लिए समय सीमा व शर्त का निर्धारण हो सके, इसके लिए पूरा प्रयास किया जायेगा.
श्री चौधरी शुक्रवार को अवर अभियंता सभागार में आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंताओं का किसी भी निर्माण प्रक्रिया में बड़ा महत्वपूर्ण रोल है. नींव वही तैयार करता है. प्रोमोशन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि नींव तैयार करनेवाले को मकान बनवाने का भी मौका मिलना चहिए. प्रोमोशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाने के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जायेगा. मौके पर इंजीनियर केएन सिंह, विनोद कुमार, सीताराम, अरुण कुमार, बी भगत, कमलाकांत शर्मा, राजेश्वर मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किये.
दिसंबर तक मास्टर प्लान पर काम
राजधानी समेत अन्य शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए समग्र एवं समन्वित कार्ययोजना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. दिसंबर तक पटना के मास्टर प्लान के अनुसार कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. ये बातें नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने आइआइबीएम में अभिनंदन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि हुडको व अन्य वित्तीय संस्थाओं की सहायता से शीघ्र ही गंगा एक्सप्रेस-वे की तरह गंगा के तटीय क्षेत्र में सड़क निर्माण की योजना पर विचार किया जा रहा है. संस्थान के महानिदेशक प्रो उत्तम कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह, प्रो सुधीर कुमार सुधांशु, सुनील सिंह छविराज, प्रो उमेश सिंह, डॉ एके नायक, युगेश कुशवाहा आदि मौजूद थे.