समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के बनभौरा गांव में तालिबानी अंदाज में सजा देने का एक मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने विकास नामक युवक की पहले गंड़ासे से दसों उंगलियां काट दीं व उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह आरोपियों भूषण यादव के घर के सामने खराब हुई अपनी बाइक को बना रहा था, इस दौरान बाइक स्टार्ट होने पर हुई आवाज से आरोपी नाराज हो गये और इन्होंने इस बर्बर घटना को अंजाम दिया.
जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना, पीएमसीएच भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रोसड़ा के डीएसपी गिरींद्र मोहन ने मामले की जांच की. उन्होंने कहा, विकास के बयान पर भूषण यादव, उमा यादव, संजीत यादव, मुकुंद, बमबम व विकास यादव को नामजद किया गया है. विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच फरार हैं.