22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ एनटीपीसी का 660 मेगावाट प्लांट, 26 को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल 26 जून को बाढ़ एनटीपीसी के 660 मेगावाट पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन वे बिहार की बिजली परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने दी. एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी […]

पटना: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल 26 जून को बाढ़ एनटीपीसी के 660 मेगावाट पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन वे बिहार की बिजली परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने दी.

एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इस इकाई से बिहार को 330 मेगावाट बिजली मिलनी है. आज बिहार भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की और उनसे सूबे की बिजली परियोजनाओं पर विस्तृत बात की. ऊर्जा मंत्री ने भरोसा दिया है कि बिहार की बिजली जरूरत और लंबित परियोजनाओं को पूरा करने में केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी.

प्रतिनिधिमंडल में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय और आरके सिंह आदि शामिल थे. ऊर्जा मंत्री के साथ बिहार की बिजली की जरूरतों, बांका के अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट और राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे बाढ़ सुपर पावर प्लांट के प्रथम चरण से उत्पादित बिजली में बिहार का कोटा बढ़ाने की भी मांग की.

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बांका के चार हजार मेगावाट पावर प्लांट के लिए कोल ब्लॉक आवंटन की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत अब जो भी ट्रांसफॉर्मर लगेंगे, वह उच्च क्षमता वाला होगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने पांच वर्ष बाद भी बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर और शेखपुरा की विद्युत परियोजनाएं पूरी न होने पर चिंता जतायी. उन्होंने स्वीकार किया कि इन योजनाओं के तहत दूसरे चरण में तीन वर्षो में 38 लाख बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन देना चुनौतीपूर्ण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें