फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ में बुधवार की सुबह अवैध वसूली कर रही पुलिस को 20 रुपये नहीं देने की सजा एक ट्रैक्टर ड्राइवर को मौत के रूप में मिली. पैसे नहीं देने पर पुलिसवालों ने जीप से ट्रैक्टर को दो किलोमीटर तक खदेड़ा. पुलिस से अपने को घिरा देख कर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ कर भागने लगा, तभी वह एक बस की चपेट में आकर घायल हो गया.
अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इधर एसएसपी मनु महाराज ने पैसा वसूलनेवाले फुलवारीशरीफ थाने के जमादार वसंत कुमार तिवारी, पांच सिपाही और जीप चालक रणधीर को निलंबित कर दिया है. एसएसपी के आदेश पर जमादार वसंत कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह टमटम पड़ाव, जगदेव पथ मोड़ के पास फुलवारीशरीफ थाने के गश्त लगानेवाले पुलिसकर्मी जीप लगा कर बालू लदे ट्रैक्टरों से वसूली कर रहे थे. इसी क्र म में एक ट्रैक्टर ड्राइवर गुड्डू (गौरीमौला, नौबतपुर का निवासी) पुलिस को बिना पैसा दिये पटना की तरफ भागने लगा. यह बात पुलिस को नागवार गुजरी और पुलिसवाले जीप से उसे खदेड़ने लगे. साकेत विहार के पास पुलिस ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर उसे आगे से घेर लिया. अपने को पुलिस से घिरा देख कर ड्राइवर ने ट्रैक्टर छोड़ दिया और सड़क पार कर भागने लगा. इसी क्र म में पटना से पालीगंज जा रही बस ने सामने से उसे कुचल डाला. इसके बाद पुलिस जीप वहां से वाल्मीचक-करोड़ीचक की तरफ भाग गयी. सूचना मिलते ही सचिवालय डीएसपी शिबली नोमानी और फुलवारीशरीफ के डीएसपी इम्तियाज अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
हत्या का मामला दर्ज करने की मांग : लोगों ने पुलिस के आलाधिकारियों से दोषी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. डीएसपी की रिपोर्ट को देखते हुए एसएसपी मनु महाराज ने वसूली करनेवाले फुलवारीशरीफ थाने के जमादार वसंत कुमार तिवारी को निलंबित करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा. जमादार के साथ मौके पर रहे पांच सिपाहियों और जीप चालक रणधीर को भी एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है. किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.