पटना: मुख्यमंत्री के जनता के दरबार कार्यक्रम में सीएम जीतन राम मांझी के भांजे कृष्ण देव मांझी भी अपनी समस्या ले कर पहुंचे. अपना नंबर आते ही उन्होंने मुख्यमंत्री का पैर छू कर आशीर्वाद लिया.
पहले तो मुख्यमंत्री उन्हें देख कर चौंके, लेकिन फिर उनकी समस्या सुनी. कृष्ण देव मांझी टीएस कॉलेज, हिसुआ, नवादा कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे, लेकिन 2009 से उनके जैसे कॉलेज के 30 कर्मचारियों के वेतन बंद है. उनकी नियुक्ति 25 सितंबर, 1985 को हुई थी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ही उस समय कॉलेज के सेक्रेटरी थे और उन्होंने ही बहाल किया था. समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनके आवेदन को शिक्षा विभाग को दे दिया. उन्होंने विभाग को तथ्यता के आधार पर मामले का निष्पादन करने का आदेश भी दिया है.
फरियादियों को सत्तू पिलाया गया, जिससे उन्हें गरमी से थोड़ी राहत मिली. मौके पर मंत्री वृशिण पटेल, लेसी सिंह, बीमा भारती, रामधनी सिंह, नौशाद आलम, दुलाल चंद गोस्वामी मौजूद थे.