मांझी, सारणः बाइक,कार व टीवी के लिए शादी का रिश्ता टूटते आपने सुना होगा,लेकिन महज कम नाश्ते के कारण दूल्हे का शादी से इनकार करना अपने आप में अजब-गजब है. जी हां, यह कोई फिल्म की पटकथा नहीं बल्कि हकीकत है. सारण जिले के मांझी थाने के सोनबरसा गांव में शनिवार की रात आयी बरात के लिए कम नाश्ता भेजने से नाराज दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. इससे गुस्साये लड़कीवालों ने दूल्हे को बंधक बना लिया.
एक को मनाया, तो दूजा रूठा, नहीं बनी बात
रविवार की सुबह जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद जब दूल्हा शादी के लिए राजी हुआ, तो दुल्हन और उसके पिता ने शादी करने से इनकार किया. इसके कारण बिना शादी के दूल्हे को लौटना पड़ा. एकमा थाने के गंजपर निवासी भरत यादव के पुत्र विनोद कुमार की बरात सोनबरसा बिंद टोली निवासी नगनारायण यादव के यहां आयी थी. कन्या निरीक्षण की रस्म पूरी होने के कुछ देर बाद बरातियों के लिए कम नाश्ता भेजने से दूल्हा नाराज हो गया. शादी के लिए दूल्हे को आंगन में बुलाया गया, जहां दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित लड़कीवालों ने दूल्हे को बंधक बना लिया. बरातियों ने भाग कर किसी तरह मांझी पुलिस को सूचना दी. मांझी पुलिस लड़कीवालों के दरवाजे पर पहुंची और बंधक बनाये गये दूल्हे और अन्य लोगों को किसी तरह मुक्त कराना चाहा, लेकिन लड़कीवालों ने एक नहीं सुनी.
दूल्हे ने मांगी माफी,पर नहीं माने दुल्हन के पिता
सुबह खबर पाकर आसपास के कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और किसी तरह दूल्हे को शादी के लिए राजी किया. लेकिन, तब दुल्हन ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिजनों से माफी भी मांगी, लेकिन दुल्हन अपने निर्णय से टस-से-मस नहीं हो रही थी. काफी समझाने-बुझाने के बाद दूल्हा और दुल्हन शादी के लिए राजी हो गये, लेकिन दुल्हन के पिता ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि मेरी बेटी दूल्हे के घर सुखी नहीं रह पायेगी.