पटनाः जदयू से निलंबित होने पर रवींद्र राय पूर्व सीएम नीतीश कुमार पर जम कर बरसे.कहा, मेरे निलंबन से नीतीश कुमार का यादव व पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. नीतीश ने शरद यादव पर दबाव बना कर मुङो निलंबित करवाया, पर यह मेरे लिए सम्मान की बात है.
इससे हमारा ग्रुप और मजबूत हुआ है. हम मुहिम को और तेज करेंगे. नीतीश में इतनी क्षमता नहीं कि वे सभी से लड़ सकें व सभी पर कार्रवाई कर सकें.मुझे निलंबित करने से अगर नीतीश कुमार का अहंकार कम हो जायेगा तो ठीक है, लेकिन जनता उनके जैसे अहंकारी को सबक सिखायेगी.