22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा उपचुनावः जदयू तीनों सीटों पर लड़ेगा, शरद, बलियावी व पवन होंगे प्रत्याशी

पटनाः राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने तीनों उम्मीदवार तय कर लिये हैं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार पवन कुमार वर्मा के नामों पर सहमति बनती दिखी है. सोमवार को नामांकन के समय इनके नामों की आधिकारिक […]

पटनाः राज्यसभा उपचुनाव के लिए जदयू ने अपने तीनों उम्मीदवार तय कर लिये हैं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार पवन कुमार वर्मा के नामों पर सहमति बनती दिखी है. सोमवार को नामांकन के समय इनके नामों की आधिकारिक घोषणा की जायेगी.

शरद यादव के नाम पर पार्टी के भीतर पहले भी सहमति बन चुकी थी. दो नामों को लेकर जिच था. जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात बलियावी और पवन कुमार वर्मा के नामों पर सहमति बनी. सोमवार की सुबह 11 बजे के बाद शरद समेत तीनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, बागी विधायकों की बैठक अलग-अलग जारी रही. बागियों की अगुआई करनेवाले बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि सोमवार की सुबह हम अपना पत्ता खोलेंगे. माना जा रहा है कि बागियों की ओर से साबिर अली को उम्मीदवार बनाया जा

सकता है. हालांकि, राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए कम-से-कम 10 विधायकों का समर्थन आवश्यक होता है.

इसके पहले रविवार को दिन भर जदयू में गहमागहमी बनी रही. राजकीय अतिथिशाला और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास इसके केंद्र रहे. राज्यसभा उपचुनाव की रणनीति तय करने और उम्मीदवारों के नामों को लेकर शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच करीब ढाई घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई. शाम साढ़े पांच बजे शरद यादव प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके नये आवास 02,एम स्ट्रैंड रोड पहुंचे. विचार-विमर्श के बाद 7:50 बजे शरद यादव राजकीय अतिथिशाला लौट आये. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शरद यादव से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने करीब डेढ घंटे तक शरद यादव से बातचीत की.

गौरतलब है कि रामविलास पासवान, रामकृपाल यादव और राजीव प्रताप रूडी के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के चलते राज्यसभा की तीन सीट खाली हुई है. तीनों सीटों के लिए तीन से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया, तो 19 जून को मतदान कराया जायेगा.

शरद यादव

40 वर्षो से संसदीय राजनीति में सक्रिय. इस बार तीसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित होंगे. 1974 में पहली बार जबलपुर से उपचुनाव में जीत कर लोकसभा पहुंचे. 1977 में फिर जबलपुर से निर्वाचित. 1989 में बदायूं से जीते. इसके बाद मधेपुरा से चार बार सांसद रहे. 1986 में पहली बार और 2004 में राज्यसभा के सदस्य बने.

बलियावी

लोजपा से राजनीतिक यात्र शुरू करनेवाले बलियावी ने 2010 के विधानसभा चुनाव के पहले जदयू में शामिल हुए थे. कुशल वक्ता के रूप में उनकी अपनी पहचान है. पार्टी के मुसलिम चेहरा रहे बलियावी पहली बार राज्यसभा के उम्मीदवार बनाये जायेंगे. इसके पहले उन्हें लोकसभा और राज्यसभा में भी उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा रही थी.

पवन के वर्मा

भूटान में भारत के राजदूत रहे लेखक पवन कुमार वर्मा वर्तमान में मुख्यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार हैं. उन्होंने भारत का मध्य वर्ग नाम से चर्चित पुस्तक लिखी है. इनके नाम और भी कई चर्चित किताबें हैं. मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाये जाने के बाद राज्य में एक बार फिर सांस्कृतिक व कला के क्षेत्र में पुनर्जागरण की स्थिति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें