पटना: जदयू के नाराज विधायकों की तादाद बढ़ती जा रही है. शनिवार को अलग-अलग नेताओं के यहां बैठकों का दौर जारी रहा. कभी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, तो कभी राजू कुमार सिंह, तो कभी श्याम बिहारी प्रसाद के यहां. बैठकों के बाद हालांकि पार्टी से नाराज नेताओं ने रणनीति का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना संकेत मिला कि वे राज्यसभा चुनाव में अपना अलग प्रत्याशी भी उतार सकते हैं. इसके लिए दो नामों पर चर्चा चल रही है. पहला नाम साबिर अली का है.
सोमवार को इसका एलान कर दिया जायेगा. जदयू के क्षुब्ध विधायकों का एक शिष्टमंडल रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात करेगा और अपनी बात को सामने रखेगा. सूत्रों की मानें, तो शनिवार को नाराज नेताओं ने एक पत्र शरद यादव को भेजा है. पत्र में यहां की समस्याओं के साथ-साथ पार्टी की राजनीतिक हालत खराब बतायी गयी है. विक्षुब्ध नेताओं ने शरद यादव से नेतृत्व करने की मांग की है.
विधायक रवींद्र राय ने बताया कि नाराज विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अगर हमारी संख्या कम होती, तो हमें दबा दिया जाता, लेकिन इतनी संख्या है कि वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं. रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक शिष्टमंडल मिलेगा और हमारी समस्याओं को सामने रखेगा. वहीं, सोमवार को रणनीति का खुलासा किया जायेगा. जदयू विधायक मदन सहनी की मानें, तो नाराज नेताओं के घर-घर जाकर मनाने के लिए जदयू की एक टीम लगी हुई है. पार्टी इस हद तक उतर गयी है कि वह राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने में कतरा रही है.
नामांकन कल : राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के सभी उम्मीदवार सोमवार को ही नामांकन पत्र भरेंगे. सोमवार नामांकन की अंतिम तारीख है. विधानसभा के सचिव को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
चुनाव आयोग ने दो जून को ही अधिसूचना जारी कर दी थी. अब तक किसी भी दल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं किये जाने के कारण एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया गया है. रविवार को सचिव कार्यालय बंद रहने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा के उप सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया.